* नाम:- राम चरण (Ram Charan)
* जन्म तिथि:- 03/01/1971
* जन्म स्थान:- मजदूरों की शहीद भूमि लोह अयस्क खनिज नगरी दल्ली राजहरा में बलदेव मनराखन रामाधार के गोण्ड वंश में जन्म हुआ।
* शिक्षा:- प्राइमरी मिडिल हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी की शिक्षा बी एस पी स्कूल से ली है।
बी काम शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय में अधूरी रह गई।
*परिवारिक परिचय:- मां सुशीला बाई पिता रामाधार भिलाई इस्पात संयंत्र के माईंस दल्ली राजहरा में कर्मचारी थे।
मेरा विवाह 1996-97 में प्रतिमा नेताम के साथ हुआ है मेरे दो बच्चे हैं गुलशन और समीर
* रूचि:- स्कूल जीवन से ही मुझे लिखने का शौक है। छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम जुड़ाव रहा कुछ गीत भी लिखे थे।
* समय अंतराल के बाद लगभग 15 वर्ष पूर्व समाज की ओर झुकाव हुआ और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के साथ ही साथ अपने धर्म संस्कृति रूढ़ीप्रथा के लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक करने काम किया। और लगभग 10 वर्ष से छत्तीसगढ़ गोण्डवाना गोण्ड महासभा तहसील ईकाई दल्ली राजहरा के सचिव पद का समाज के प्रति जिम्मेदारी निभा रहा हूं।
* मजदूर आंदोलन:- मैं एक मजदूर हूं और मजदूर आंदोलन से भी जुड़ा हुआ हूं।
शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी जी के द्वारा बनाए गए मजदूर संगठन छत्तीसगढ़ माईंस श्रमिक संघ और किसान आंदोलन के लिए छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा का सक्रिय कार्यकर्ता भी हूं। छत्तीसगढ़ माईंस श्रमिक संघ का वर्तमान में महामंत्री के पद पर मजदूर आंदोलन का नेतृत्व भी कर रहा हूं।
Read less